- Sponsored -
हनुमानगढ़ : राजस्थान में हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में आज सुबह एक गौशाला कर्मचारी की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान वार्ड नंबर 30 निवासी पप्पू खान (53) के रूप में हुई है। वह टाउन की एक गौशाला में काम करने जाता था। उसे कम सुनाई देता था। सुबह वह काम पर जा रहा था कि टाउन रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास से गुजरते समय श्रीगंगानगर से सादुलपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन आ गयी जिसकी आवाज उसे सुनाई नहीं दी और सिर में टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक के पुत्र इकबाल खान की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
- Sponsored -
Comments are closed.