- Sponsored -
पटना:पूर्व सीएम और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने एक बार फिर अपने अंदाज में राजद पर हमला बोला है। पहले भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी बहन रोहिणी आचार्य पर दीपा हमले करती रही हैं। वे तेजस्वी यादव को लबड़ा भी कह चुकी हैं। इस बार भी उन्होंने ठेठ अंदाज में राजद विधायक दल की बैठक की तस्वीर शेयर करते हुए सवाल किया है। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर राजद विधायक दल की बैठक सोमवार शाम बुलाई गई थी। इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधायकों को संबोधित किया। इसकी तस्वीर दीपा संतोष मांझी ने शेयर की है। इसमें तेजस्वी के बगल में बैठे नेताओं को लाल घेरे में रखते हुए उन्होंने सवाल किया है कि ये कहां के विधायक हैं।
- Sponsored -
राजद विधायक दल की बैठक की तस्वीर की पोस्ट
दीपा मांझी ने ट्वीट किया है, हई देखिए…। राजद के विधायक दल की बैठक में शामिल विधायक। वइसे तेजस्वी जी ई ललका घेरा वाला लोग कहां-कहां के विधायक हैं। हमनी ईंहां एगो कहावत है, चार अमदी के टोला, जे कहेला उ होला। दरअसल मंच पर तेजस्वी के अलावा जगदानंद सिंह, श्याम रजक, अब्दुल बारी सिद्दीकी और शिवानंद तिवारी नजर आ रहे हैं। वर्तमान में ये विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। ऐसे में दीपा मांझी ने तंज कसा है कि जो विधायक ही नहीं, उनके साथ विधायक दल की बैठक हो रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.