Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

सूचना संग्रहन के साथ अपराध नियंत्रण में होगी सहूलियत

- Sponsored -

एसपी ने थानावार जन सहयोग समिति बनाने का लिया फैसला
राम प्रसाद सिन्हा
पाकुड। पुलिस एवं पब्लिक के बीच की खाई को दूर करने के साथ ही सूचना संग्रह एवं अपराध पर काबू पाने के लिए  पुलिस प्रशासन ने  अपना ध्यान इन दिनों विशेष रूप से केंद्रित  कर रखा है।जनता के साथ तालमेल बनाकर सामुदायिक पुलिसिंग सिस्टम को दुरुस्त करने के साथ ही छोटे मोटे विवादों का निपटारा  करने के साथ ही पीड़ितों  को न्याय दिलाने में जन सहयोग समिति अहम भूमिका निभाएगी।
नव पदस्थापित एसपी एचपी जनार्दनन ने जिले के सभी थानों में जन सहयोग समिति का गठन करने  का निर्देश थानेदारों को दिया है।जन सहयोग समिति में ग्रामीण एवं शहरी इलाके के जन प्रतिनिधियों एवं  वैसे लोगो को शामिल करने का निर्देश दिया है जिनकी छवि साफ सुथरी हो एवं उनका बैक ग्राउंड ठीक हो। एसपी श्री जनार्दनन ने बताया कि समिति की बैठक हर दो सप्ताह पर  होगी जिसमें लोगो की समस्याएं सुनी जाएगी एवं पुलिस से सम्बंधित मामलों का त्वरित निदान निकाला जाएगा साथ ही सिविल प्रशासन से जुड़े मामले उपायुक्त के ध्यान में लाया जाएगा ताकि उसका समाधान निकल सके ।
एसपी ने बताया कि जिले म3 अपराध नियंत्रण के साथ ही सूचना संग्रहन में जन सहयोग समिति अहम भूमिका अदा करेगा।यहां उल्लेखनीय है कि पदस्थापन के बाद से ही एसपी जनार्दनन पुलिस महकमा को चुस्त दुरुस्त करने के साथ ही  जनता के बीच पुलिस की छवि बेहतर बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रखा है।थानों के निरीक्षण ,शांति समिति  की बैठकों के दौरान भी एसपी ने  सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देने के साथ ही अपराध नियंत्रण एवं सूचना संग्रहन में जनता का सहयोग लेने का निर्देश आदेश देते रहे है।यदि जन सहयोग समिति जिले में क्रियाशील हो गयी तो न केवल अपराध पर  नियंत्रण पाने में पुलिस महकामा को सफलता मिलेगी बल्कि पुलिस की छवि भी जनता के सामने पहले से अच्छी होगी

- Sponsored -

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.