Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

जंगल में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई जा रही है आशंका

- Sponsored -

महुआडांड़(लातेहार): महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम चेतमा में महुआडांड़ डाल्टनगंज मुख्य पथ से सौ मीटर दूरी पर अस्तानीस लकड़ा के तालाब के पास जोड़ा जामुन के 20 फीट आगे एक गढ्ढा में अज्ञात युवती का शव मिला।इसकी सूचना बैल चरा रहे बच्चों द्वारा जंगल में पड़े शव को देखकर ग्रामीणों को दिया गया।वही ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना बारेसाढ़ थाना और महुआडांड़ थाना को दी।

- Sponsored -

क्योंकि शव दोनों थाने के बॉर्डर सटे जंगल में था। वही महुआडांड़ और बारेसाढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया।वही इस घटना के संबंध में थव को देखने के बाद पता चलता है कि शव तीन से चार दिन पहले का है।शव से गंध आने के साथ चेहरे पर कीड़े लग गई है।

जिससे शव की पहचान करना मुश्किल हो गया है। वही शव नंगे हालत में है देखने से लगता है कि उसके साथ कहीं दूसरे जगह दुष्कर्म कर उसे मार कर इस गड्ढे पर डाल दिया गया है। वही अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।अभी इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता है। जांच के बाद ही ममाला साफ होगा। मौके पर महुआडांड़ थाना प्रभारी असीम रजक,बारेसाढ़ थाना प्रभारी जावेद कसामी और पुलिस जवान उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.