Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून की बात तभी तक जब तक हिन्दू बहुसंख्यक: नितिन

- Sponsored -

गांधीनगर: गुजरात के उपमुख्यमंत्री तथा सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन पटेल ने कहा है कि भारत में संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून की बात तभी तक है जब तक हिन्दू बहुसंख्यक है।
उन्होंने दावा किया कि एक बार हिन्दू समुदाय अल्पसंख्यक बना तो इनमे से कुछ भी नहीं बचेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले श्री पटेल ने यहां विश्व ंिहदू परिषद की ओर से आयोजित भारत माता मंदिर में प्रतिमा स्थापना समारोह में कल अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘अपने देश में कुछ लोग संविधान और धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं। पर मैं कहता हूं और आप मेरी बात विडीओ में उतर लीजिए या लिख लीजिए कि ऐसे लोग संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून आदि के बारे में तभी तक बातें करेंगे जब तक हिन्दू बहुसंख्यक है। जिस दिन ंिहदुओं की संख्या घाट गयी या दूसरों की बढ़ गयी, कोई भी धर्मनिरपेक्षता नहीं होगी, संसद और संविधान भी नहीं होंगे। ऐसी हर वस्तु या तो हवा में उड़ा दी जाएगी या जÞमीन में दफÞन कर दी जाएगी। ऐसा कुछ भी नहीं बचेगा।
उन्होंने कहा, ‘ मैं यह भी साफÞ कर देना चाहता हूँ की मैं सबकी बात नहीं कर रहा। लाखों मुस्लिम देशभक्त हैं, लाखों ईसाई देशभक्त हैं। हजÞारों मुसलमान भारतीय सेना और गुजरात पुलिस में भी हैं। ये सब के सब देशभक्त हैं।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.