Live 7 Bharat
जनता की आवाज

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी ने रांची कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाया

- Sponsored -

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आज कोतवाली थाना रांची में आई टी सेल प्रमुख भाजपा के प्रमुख अमित मालवीय , केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं प्रीति गांधी के विरुद्ध भादवि धाराओं के तहत कोतवाली थाने में एफ आई आर दर्ज करवाया। श्री प्रसाद ने कहा की तीनों नें सोची समझी साजिश के तहत अपने सोशल नेटवर्किंग हैंडल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार के एएनआई पर दिए गए बयान को तोड़ मरोड़कर एक मिनट के वीडियो में से सिर्फ 10 सेकंड का वीडियो अपलोड कर डॉ अजय कुमार एवं कॉंग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है जो कानूनन गलत है । उन्होंने कहा भाजपा नेताओं के द्वारा राष्ट्रपति जैसे गरिमामयी पद के चुनाव के ठिक पहले सोची समझी रणनीति के तहत कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की नियत से एव डॉक्टर अजय कुमार की छवि धूमिल करने की कोशिश की है । ऐसा कर भाजपा ने आदिवासी समाज का अपमान तो किया ही साथ ही साथ द्रौपदी मुर्मू का भी अपमान किया है।डॉ कुमार ने अपने बयान के शुरूआत मे ही राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार की प्रशंसा की उसे एडिट कर साजिशन यह कृत्य किया गया है जो आईपीसी की धारा 153-अ 415, 469,499,500 & 505(2) के तहत कानून के उल्लंघन का कृत्य है इसलिए कांग्रेस पार्टी का एक सजग राजनैतिक दल होने के नाते यह दायित्व बनता है की आदिवासी समाज के बीच भाजपा के राजनैतिक विद्वेष और आर एस एस की विभाजनकारी विचारधारा के चलते किसी प्रकार की भ्रांति फैले । भाजपा को आदिवासी सशक्तिकरण या उत्थान से कोई लेना देना नहीं है सिर्फ चुनावी नफा नुकसान के तहत किसी समाज अथवा धर्म से जोड़कर ध्रुवीकरण का खेल इनकी आदत बन गयी है । अमित मालवीय तो लगतार ऐसी हरकत करते रहते हैं पर देश का दुर्भाग्य है की संवैधानिक पद पर बैठ कर केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानी के द्वारा इस प्रकार का गैर कानूनी कृत्य किया गया है जिसकी जितनी ंिनदा की जाए वो कम है। एफ. आई आर दर्ज करवाने वालों मे प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, डॉ एम तौसिफ, सतीश पॉल मूंजनी, राकेश सिन्हा, ज्योति सिंह मथारू, कुमार राजा, गौतम उपाध्याय, गौरव सिंह, राजीव चौधरी, अजय सिंह, योगेन्द्र सिंह बेनी प्रमुख रुप से शामिल थे ।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: