Live 7 Bharat
जनता की आवाज

मैराथन दौड़ के आयोजन से युवाओं में होगा उर्जा का संचार: विनय उरांव

- Sponsored -

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्मतिथि पर द्वितीय 5 किलोमीटर हॉफ मैराथन दौड़ का होगा आयोजन
कयूम खान

लोहरदगाः राष्ट्रीय खेल दिवस सह हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्मतिथि के अवसर पर द्वितीय 5 किलोमीटर हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन हेतु रविवार की शाम डिफेंस एकेडमी लोहरदगा के कार्यालय में एकेडमी के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी विनय उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें मैराथन दौड़ आयोजन से संबंधित कई पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। मौके परविनय उरांव ने कहा कि इस प्रतियोगिता में लोहरदगा जिला के अलावा अन्य जिलों से भी खिलाड़ी (युवा-युवती) भाग लेंगे। इस दौड़ की शुरुआत बीएस कॉलेज मैदान से शुरू कर ढाई किलो मीटर सेरंगहातु चर्च तक जाकर पुनः वापस बीएस कॉलेज मैदान में आकर समाप्त होगी। इस मैराथन दौड़ की आयोजन से युवाओं में उर्जा और उनकी क्षमता को परखा जाएगा। साथ ही अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उर्सलाइन एथलेटिक्स डे बोर्डिंग के पूर्व प्रशिक्षक अजय साहू जी ने कहा कि डिफेंस एकेडमी के तत्वधान में इस तरह का आयोजन युवाओं के लिए एक बेहतर कदम है। ऐसे खेल के माध्यम जिला के खिलाड़ियों में आपसी सद्भावना का विचार संचार होगा। डिफेंस एकेडमी के सचिव निलेश कुमार तमेड़ा ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन की जा रही है इस आयोजन को बेहतर करने के लिए हम पूरी प्रयास करेंगे। इस बार की प्रतियोगिता में कुछ नवीनतम तकनीकी के साथ भव्य प्रतियोगिता देखने को मिलेगी।साथी ही पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हुसैनी लोहार ने कहा कि डिफेंस एकेडमी के माध्यम से प्रत्येक वर्ष इस तरह की आयोजन होनी चाहिए। जिससे कि युवा-युवतियों को खेल के दिशा में एक नया प्लेटफार्म मिल सके। इस बैठक में एथलेटिक कोच मनोज गोप, कार्तिक उरांव, संतोष राम, हरि भगत, वीरेंद्र गोप, पंचम उरांव, विनोद महली, विशेष उरांव, दीपक महतो, दिनेश उरांव, सुनील साहू, हर्ष ठाकुर, प्रतीक साहू, विवेक कुमार यादव, सुनील उरांव, जयराम उरांव, रवि उरांव, आरती कुमारी, प्रिया उरांव, रोहिता कुमारी, नेहा टोप्पो, किरण उरांव, उनीता लाकड़ा, सुमन कुमारी आदि शामिल थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: