रांची डीसी के पीए कहे जाने वाले ब्रजेश प्रांजल पर लगी शिकायतों की झरी, लेकिन जिला प्रशासन चुप, चलती है सिर्फ तथाकथित पीए साहब की मनमर्जी
- Sponsored -
Rahul Kumar
Ranchi: ईडी ऑफिस में छह मई 2022 के बाद से ही भ्रष्टाचार की शिकायतों की लंबी फेहरिस्त तैयार हो रही है. इस लिस्ट में रांची डीसी ऑफिस में संविदा पर काम करने वाले ब्रजेश प्रान्जल का भी नाम शामिल है. लेकिन प्रशासन की तरफ से ब्रजेश के मामले में पूरा रांची जिला प्रशासन का कुनबा मौनव्रत धारण किए हुए है. दूसरी तरफ ब्रजेश का रुबाब ऐसा है कि वो अपने आप को डीसी साहब का पीए बताता है. उसके मधुकम स्थित आवास पर जाने के लिए अगर उका पता पूछना है, तो बोलना पड़ता है कि डीसी साहब के पीए का आवास कहां है. एक संविदा पर काम करने वाले कर्मी का आवास शायद ही कभी किसी ने ऐसा देखा होगा.
- Sponsored -
शिकायत नंबर 1- रांची के लॉ एंड ऑडर मजिस्ट्रेट ने ब्रजेश के खिलाफ एक्शन लेने का सोचा. बकायदा एक चिट्ठी निकाली. कहां गया कि ब्रजेश दो दिनों के अंदर उनके सामने हाजिर होकर उसपर लगे आरोपों पर सफाई दे. लेकिन ब्रजेश का रसूख ऐसा कि वो मजिस्ट्रेट जैसे अधिकारी के आदेश को ठेंगे पर रखता है. दो साल होने को है लेकिन आजतक ब्रजेश ने मजिस्ट्रेट के सामने हाजिरी नहीं लगायी. गौर करने वाली बात यह है कि ब्रजेश के खिलाफ रांची प्रशासन ने कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की.
शिकायत नंबर 2- ब्रजेश के खिलाफ किसी मुकेश कुमार ने मुख्यमंत्री शिकायत कोषांग में आवेदन दिया. आवेदन में कहा गया कि एसी के कोर्ट में ब्रजेश अपनी मनमानी करता है. न्यायालय के आदेशों में छेड़छाड़ करता है. इतना ही नहीं, कहा गहया कि ब्रजेश जमीन संबंधी मामलों में ऑनलाइन छेड़छाड़ भी करता है. ऐसा कर वो एक मोटी कमाई करता है, जिसे ऊपर तक बांटा जाता है. इतने संगीन आरोपों के बाद भी रांची जिला प्रशासन के चुप रहने से कई तरह के सवाल अब खड़े हो रहे हैं.
- Sponsored -