- Sponsored -
श्री अग्रसेन स्कूल में मना सावन महोत्सव
भुरकुंडा: श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में शनिवार को आॅनलाइन सावन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मेहंदी और राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। छात्राओं व उनकी माता को एक ही डिजाइन की मेहंदी अपने हाथों में रचाकर तस्वीरें भेजने का चैलेंजे दिया गया था। जिसमें छात्रा और उनकी माता ने अपनी प्रतिभा की जादूगरी बिखेरते हुए आयोजन को यादगार बना दिया। राखी प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने कलात्मक राखी बनाकर अपनी प्रतिभा साबित की। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों और माताओं को आॅनलाइन संबोधित करते हुए प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने सावन में मेहंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेहंदी भारतीय सभ्यता-संस्कृति की विशिष्ट पहचान है। सावन माह में चारों ओर हरियाली छा जाती है, जो खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है। महोत्सव की संयोजिका साधना सिन्हा ने कहा कि कोविड के कारण थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन हम मन में इसका असर नहीं होने दें और खुलकर इंज्वाय करें। अपनों के साथ सुरक्षित रहें। अयोजन को सफल बनाने में नाजरीन परवीन, रितिका रानी, सरिता कुमारी, दीपिका तिवारी, अंकिता सिंह, कुसुम कुमारी, रीता राय आदि का योगदान रहा।
- Sponsored -
Comments are closed.