- Sponsored -
नागपुर : शिवसेना के नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखराव (केसीआर) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ बनने वाले किसी भी बड़े गठबंधन का नेतृत्व करने की पूरी क्षमता रखते हैं साथ ही इस बात से इन्कार किया कि उन्होने कांग्रेस को छोड़कर विपक्षी गठबंधन का सुझाव दिया था। महाराष्ट्र से सांसद और शिवसेना के प्रवक्ता ने यह बयान तेलंगाना के मुख्यमंत्री की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद दिया है । राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ एक समान विचारधारा वाली विपक्षी पार्टियों को एकत्र करने के क्रम में श्री राव ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की है। श्री राउत ने कहा कि तेलंगाना के नेता केसीआर सबको साथ लेकर चलने की पूरी क्षमता रखते हैं। दोनों नेताओं की हुई बातचीत पर इस बात पर सहमति बनी कि राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव की जरूरत है। शिवसेना के नेता ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में चुनाव हो रहे हैं और भाजपा सत्ता से बाहर होने जा रही है । उन्होंने इस बात से इन्कार किया कि उन्होंने भाजपा के खिलाफ बनने वाले किसी गठबंधन में कांग्रेस शामिल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के खिलाफ एक राजनीतिक मोर्चा खड़े किये जाने की बात कही थी और जोर देकर यह भी कहा था कि ऐसे किसी गठबंधन में कांग्रेस को शामिल होना चाहिए। श्री राउत ने कहा ‘‘हमने कभी यह नहीं कहा कि कोई मोर्चा कांग्रेस के बिना होगा। जब ममता बनर्जी ने यह सुझाव दिया था तो शिवसेना ही पहली पार्टी थी जिसने इस मोर्च में कांग्रेस को शामिल करने की बात कही थी।
- Sponsored -
Comments are closed.