- Sponsored -
पटना : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री देवेश चंद्र ठाकुर का बिहार विधान परिषद का सभापति निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है।
विधान परिषद में सभापति पद के लिए नामांकन की निर्धारित समयसीमा बुधवार बारह बजे दिन तक श्री देवेश चंद्र ठाकुर के पक्ष में पांच सेट में नामजदगी का पर्चा दाखिल किया गया। किसी अन्य उम्मीदवार के नामांकन दाखिल नहीं करने के कारण श्री ठाकुर का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा गुरुवार को सदन के अंदर ही की जाएगी।
बिहार विधान परिषद में सभापति का पद काफी समय से रिक्त था। कार्यकारी सभापति के रूप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अवधेश नारायण ंिसह काम कर रहे थे। इस वर्ष नौ अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से नाता तोड़ 10 अगस्त को महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद से तय माना जा रहा था कि परिषद के सभापति पद की जिम्मेवारी महागठबंधन के ही किसी सदस्य को दी जाएगी।
- Sponsored -
Comments are closed.