Live 7 Bharat
जनता की आवाज

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट जारी किया।

- Sponsored -

देश में CBSE 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी। 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 5 मार्च तक चली थीं। दोनों एग्जाम में 3883710 परीक्षार्थी बैठे थे। कक्षा 10वीं के 21,86,940 और 12वीं के 16,96,770 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।

- Sponsored -

इस बार अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए 3 बड़े बदलाव

  • रिजल्ट के साथ स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं देगा।
  • मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जाएगी।
  • सब्जेक्ट वाइज सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले 0.1% स्टूडेंट्स को मेरिट सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
  • इस साल कुल 87.33% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें से 90.68% लड़कियां और 84.67% लड़के हैं। लड़कियां, लड़कों के मुकाबले 6.01% आगे रहीं। 12वीं में 44 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने 95% और करीब 1.12 लाख स्टूडेंट्स ने 90% मार्क्स हासिल किए हैं।
  • त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास परसेंटेज के साथ टॉप पर है। 98.64% के साथ बेंगलुरु दूसरी, 97.40% के साथ चेन्नई तीसरी, 93.24% के साथ दिल्ली वेस्ट चौथी और 91.84% के साथ पांचवी पोजिशन पर है।

  • सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बताया कि जो बच्चे पास हो चुके हैं, लेकिन किसी एक सब्जेक्ट में इंप्रूव करना चाहते हैं, उन्हें मौका दिया जाएगा कि वे पूरक परीक्षा में बैठकर अपने नंबर इंप्रूव कर सकते हैं। इसी तरह यदि किसी स्टूडेंट को 5 में से एक सब्जेक्ट में 33% से कम मार्क्स मिले हैं, तो उसे कंपार्टमेंट एग्जाम पास करना होगा, जो जुलाई में होगा।

    1 लाख 25 हजार 705 स्टूडेंट्स पूरक (कम्पार्टमेंट) परीक्षा देंगे। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट की फोटोकॉपी और रीवैल्युएशन 16 मई से करवा सकेंगे। बोर्ड ने 2024 की परीक्षाओं की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। ये परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी

  • एसएमएस के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट

    • फोन के मैसेज बॉक्स पर जाएं।
    • Text Message पर जाकर सीबीएसई 12 वीं टाइप कर बिना स्पेस दिए बिना Roll Number दर्ज करें।
    • इसके बाद 77388299899 पर भेजें।
    • रिप्लाई के तौर पर रिजल्ट आ जाएगा।

    स्कोर कार्ड चेक करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

    • रोल नंबर
    • स्कूल नंबर
    • जन्म तिथि
    • एडमिट कार्ड आईडी।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: