Live 7 Bharat
जनता की आवाज

बलितापुर के रैयतों की जमीन वापसी का मामला विधानसभा में उठाएंगे: विनोद सिंह

- Sponsored -

धनबाद/बलियापुर। बलियापुर प्रखंड के गोलमारा के रैयतो की जमीन वापसी का मामला विधानसभा समिति तक रखेंगे उक्त बातें बगोदर के माले विधायक विनोद सिंह ने शनिवार को बेलगड़िया रानी रोड के समीप चल रहे ग्रामीणों के धरने मे समर्थन देने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पहले भी यह मामला उठाया जा चुका है सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए काम करना चाहिए। ग्रामीण के समर्थन में जो भी आंदोलन होगा हमलोग पूरी तरह साथ हैं। जरूरत पड़े तो इस मामला को विधानसभा में भी उठाएंगे। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल जिस मकसद से जमीन ली थी जब वह काम ही नहीं हुआ तो जमीन वापस कर देना चाहिए।
बीसीसीएल सीएमडी से इस मुद्दे पर करेंगे बात दिलाएंगे अधिकार: अरूप चटर्जी
मासस नेता सह निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि जिस समय जमीन लिया गया था उस समय रसिया के कंपनी से एग्रीमेंट हुआ था रसिया का विघटन हो गया या जिस कारणवश प्रोजेक्ट फेल हो गया। लेकिन आसपास के कई गांव के लोगों का जमीन अधिग्रहण किया गया था जिसमे कुछ लोगों को नौकरी मिला बहुत से लोग बाकी रह गए। कहा कि विनोद सिंह विधानसभा में मामला ले जाएंगे और हम बीसीसीएल सीएमडी लेवल तक बात करेंगे जब जमीन रैयत के नाम से है। रसीद भी कट रहा है तो मालिक रैयत है। सरकार और प्रबंधन को कोई अधिकार नहीं है की इनके जमीन से छेड़छाड़ करें। हमलोग इनके साथ हैं जहां भी जरूरत पड़ी आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे आपका अधिकार दिलवाएगे। ज्ञात हो की जमीन वापसी को लेकर पिछले 15 दिनों से ग्रामीण रैयतों का यह धरना जारी है धनबाद के सभी जनप्रतिनिधि ने इस आंदोलन को अपना समर्थन दे दिया है। मौके पर युदेश्वर सिंह,रविंद्र सिंह जीत लाल सिंह,प्रदीप सिंह,विकास सिंह,शंकर सिंह सुबोध चौधरी,मणि शंकर सिंह,मनोहर सिंह,अर्जुन सिंह,टिंकू गब्बर सिंह,गौतम सिंह,जयराम मंडल,बसंत सिंह,जनमन जय सिंह,गुलशन सिंह,अशोक सिंह आदि उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: