Live 7 Bharat
जनता की आवाज

सात दिनों के भीतर 10 तालाबों का जीर्णोद्वार कार्य पूर्ण कर ली जाए: उपायुक्त

- Sponsored -

IMG 20220721 WA0021

- Sponsored -

उपायुक्त ने की मिशन अमृत सरोवर के क्रियान्वयन संबंधी समीक्षा बैठक
कयूम खान
लोहरदगा: उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में मिशन अमृत सरोवर के क्रियान्वयन संबंधी समीक्षा बैठक की गई। बैठक में भूमि संरक्षण विभाग, लोहरदगा को अगले 07 दिनों के भीतर 10 तालाबों का जीर्णोद्वार कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। इन तालाबों में कुडू प्रखण्ड के जिंगी, जोंजरो, तान, सलगी व लावागाईं, कैरो प्रखण्ड के गुड़ी व चिपो, किस्को प्रखण्ड के चरहू, भण्डरा प्रखण्ड का पोड़हा और डुमरी ग्राम स्थित तालाब हैं। जिला मत्स्य कार्यालय को निर्गत को नये तालाबों के निर्माण कार्य को जिला योजना कार्यालय को, कैरो प्रखण्ड के समीप तालाब के जीर्णोद्वार कार्य वाटर शेड सेल-कम-डेटा सेंटर (डब्ल्यूसीडीसी) से भूमि संरक्षण, लोहरदगा को हस्तांतरित किये जाने और उसकी जगह वाटर शेड सेल-कम-डेटा सेंटर (डब्ल्यूसीडीसी) को नये तालाब निर्माण के लिए स्थल चयन करने का निदेश दिया गया। साथ ही आगामी 15 अगस्त को सभी नये तालाब निर्माण और पुराने तालाबों के जीर्णोद्वार स्थल पर ध्वाजारोहण किये जाने का निदेश सभी कार्यान्वयन ऐजेंसी को दिया गया। इस मौके पर गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किये जाने का निदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अरूण सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, जिला मत्स्य पदाधिकारी गीतांजलि कुमारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, लघु सिंचाई प्रमण्डल के सहायक अभियंता व अन्य उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: