Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

राज्य स्तरीय गोल्ड कप कबड्डी पर गढ़वा का कब्जा

- Sponsored -

भवनाथपुर: गढ़वा जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय गोल्ड कप एक दिवसीय कबड्डी मैच का आयोजन भवनाथपुर उच्च विद्यालय के मैदान किया गया। राज्य स्तरीय कबड्डी मैच में राज्य के बालक एवं बालिका वर्ग में आठ-आठ जिला की टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि गढ़वा जिला के खेल पदाधिकारी तूफान पोद्दार, गढवा जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आलोक मिश्रा, उमेन्द्र यादव, मधुलता कुमारी एवं राजकिशोर सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। बालक वर्ग में पहला सेमी फाइनल धनबाद बनाम चतरा जिला के बीच खेला गया। धनवाद की टीम ने चतरा को 34-30 से हराकर फाइनल में जगह बनाया। दूसरे सेमी फाइनल मैच में गढ़वा ने लातेहार को 30-2 हराकर फाइनल में जगह बनाया। फाइनल मैच में गढ़वा ने धनबाद को 42-31 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं बालिका वर्ग के पहला सेमी फाइनल मैच में पलामू ने खूंटी को 27-8 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमी फाइनल मैच में गढ़वा ने लातेहार को 33-10 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच में गढ़वा ने पलामू को 36-23 से हराकर विजेता बनी। बालक टीम के विजेता तथा बालिका टीम के विजेता टीम को गढ़वा जिला खेल पदाधिकारी तूफान पोद्दार एवं गढ़वा जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने संयुक्त रूप से शील्ड दिया। उप विजेता बालक एवं बालिका टीम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेन्द्र यादव, भवनाथपुर पंचायत की मुखिया मधुलता कुमारी एवं कैलान पंचायत के मुखिया राजकिशोर सिंह, प्रणय देव उर्फ टूटू सिंह ने संयुक्त रुप से शील्ड दिया। बालक टीम के अंनजय सिंह एवं बालिका टीम के रानी तिगा को सर्वश्रेष्ठ रेद्रबक खिताब दिया गया।

- Sponsored -

मौके पर खेल पदाधिकारी श्री पोद्दार ने कहा कि खेल में हार जीत होते रहती है। इसमें किसी को निराश होने की जरुरत नहीं है। वर्तमान सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने को लेकर खिलाड़ियों को नौकरी दे रही है। खेल खिलाड़ियों को संस्कार सिखाता है। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से गांव की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। आलोक मिश्रा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से मानसिक विकास होता है। कार्यक्रम का अजय गुप्ता ने किया। रेफरी की भूमिका कृष्ण कुमार, उपेंद्र कुमार, दीपू, राहुल शर्मा, सहवाग, शिव कुमार ने निभाई। इस राज्य स्तरीय कबड्डी को सफल बनाने में कांति खलको, अर्पित सिंह, प्रवेश साह, दीपक कुमार, राहुल गुप्ता, प्रेमचन्द प्रजापति, अगस्त कुमार, चंदन कुमार, नीतीश प्रजापति, मनीष कुमार, विट्टू, पंकज कुमार आदि ने निभाई।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.