- Sponsored -
छपरा: जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को एक युवक का शव बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर रावलटोला गांव स्थित कुआं से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक युवक की उम्र करीब 30 वर्ष है और उसकी तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजने के साथ ही उसे अगले 72 घंटे तक सुरक्षित रखने का निर्णय लिया है। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक युवक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.