- Sponsored -
सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक का शव ग्राम बम्होडी में जंगल में मिला है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि छिंदवाड़ा जिले के चौरई अनुविभाग के चांद पुलिस थाने में विजय बघेल का शव जिले के ग्राम बम्होड़ी (बरघाट) जंगल में मिला है। मृतक मूलत: सिवनी के जैतपुर गांव का रहने वाला था, जिसकी पदस्थपना हाल ही में करीब 15-20 दिन पहले ंिछदवाड़ा पुलिस लाइन से चौरई अंतर्गत पुलिस थाना चांद में की गई थी।
चौरई पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले 21 सितंबर को प्रधान आरक्षक विजय बघेल के लापता होने पर छानबीन शुरू की गई। पूछताछ में सामने आया कि विजय की हत्या कर शव को सिवनी लाकर बरघाट बम्होड़ी के जंगल में दफनाया गया है। पुलिस आरोपित को साथ लेकर चौरई पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव को निकालने खुदाई की जा रही है।
हत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.