- Sponsored -
छपरा : बिहार में सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को धान के खेत से एक वृÞद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बक्सर जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के रूपनगर गांव निवासी जगदीश राय दो दिन पूर्व दरियापुर थाना क्षेत्र के मस्तीचक गांव स्थित एक निजी आंख के अस्पताल में मोतियांिबद का आॅपरेशन कराने के लिए आये हुए थे। उक्त निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने ब्लड शुगर बढ़ा होने के कारण उनका आॅपरेशन नहीं किया और एक गाड़ी की व्यवस्था कर उन्हें घर वापस भेजने की तैयारी की। इसी दौरान उक्त व्यक्ति अस्पताल से बाहर निकल आया, जिसकी तलाश गाड़ी का चालक और स्थानीय अस्पताल के लोगों ने की।
सूत्रों ने बताया कि आज सुबह उक्त व्यक्ति का शव अस्पताल के समीप धान के खेत से बरामद किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.