- Sponsored -
पश्चिमी चंपारण : जिले के योगापट्टी में गंडक नदी में डूबे दोनों सहोदर भाइयों में से एक का शव मिला गया है। सिसवां मंगलपुर के सिसवा गांव स्थित गंडक नदी में सोमवार की शाम बकरी चराने के दौरान दो सगे भाई प्रेम कुमार व रामशरण कुमार पानी में डुब गए थे । मंगलवार शाम एनडीआरएफ की टीम ने गंडक नदी के कई घाटों के तरफ खोजबीन की लेकिन असफल रही। आज सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने नाव पर सवार होकर पानी में डूबे हुए बच्चों की तलाश की जिसमें एक बच्चे की शव मिल गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है ।
- Sponsored -
Comments are closed.