- Sponsored -
औरंगाबाद: रफीगंज प्रखंड के अब्दुलपुर एवं कर्मी गांव के बीच बधार में अर्द्धनिर्मित मकान से मां और बेटी की लाश बरामद हुई। मृतकों में गया जिले के धनिया बगीचा निवासी सत्येंद्र कुमार की पत्नी 52 वर्षीय ममता देवी और 32 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी शामिल है। पूजा कुमारी की ससुराल गया के खरखुरा में है। 10 साल पूर्व गया के खरखुरा में सचिन कुमार से उसकी शादी हुयी थी।
- Sponsored -
Comments are closed.