एना कोलियरी में मनाया गया स्वामी विवेकानंद जी की जयंती,श्रद्धाजंलि अर्पित कर उनके जीवन पर आधारित पुस्तक का किया गया वितरण
" जो सत्य है , उसे साहस पूर्वक निर्भीक हो कर लोगों से कहो..! उससे किसी को कष्ट होता या नहीं , इस ओर ध्यान मत दो..!!"
- Sponsored -
- Sponsored -
महान देशभक्त,वक्ता, विचारक, लेखक और मानव-प्रेमी,विश्व में भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने वाले एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर एना कोलियरी स्थित कार्यालय में मनाया गया,जिसमें सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया गया तथा युवाओं के बीच उनकी जीवनी पर आधारित पुस्तक का वितरण किया ,युवाओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अभिषेक सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का सपना था कि हमारा देश विश्वगुरु बनने और अच्छे पढाई से ही युवा इस सपने को पूरा कर सकते है,स्वामी जी का जीवन हमसब के लिए आदर्श है,आज युवाओं के बीच हम उनकी जीवनी पर आधारित पुस्तक का वितरण कर रहे हैं जिससे उनके विचारों को युवाओं के जरिए समाज में फैला सके आज के युवाओं में बहुसंख्यक में नकारात्मक विचार काफी फैल रहा है जिससे हम स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों के माध्यम से बदल सकते है,कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक सिंह,मनोज यादव,शुभम चौबे,विक्रम सिंह,शिवम सिंह,श्रीकांत बाउरी,अनिकेत सेनगुप्ता आदि थे।।
- Sponsored -
Comments are closed.