Live 7 Bharat
जनता की आवाज

भुज खत्म नहीं हुआ, देखते-देखते खड़ा हो गया: मोदी

- Sponsored -

नयी दिल्ली/भुज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वर्ष 2001 में गुजरात में आए भूकंप के बाद कुछ लोगों ने भुज को बिल्कुल समाप्त मान लिया था और कहा था कि भुज का अब कुछ नहीं हो सकता, लेकिन ऐसे शंकालु लोगों को भुज के उत्साह का अनुमान नहीं था।
श्री मोदी ने कहा,” देखते ही देखते भुज खड़ा हो गया और आज देश के सबसे तेजी से वृद्धि कर रहे जनपदों में एक है।” भुज में आज एक रोड शो से पहले श्री मोदी ने एक ट्वीट के साथ एक वीडियो भी डाला है ।
ट्वीट में उन्होंने कहा है कि वर्ष 2001 के भूकंप के बाद के प्रयासों से कच्छ उद्योग कृषि और पर्यटन का एक गहमागहमी भरा केंद्र हो गया है। यह जमीन पर गिर कर उठने की एक उल्लेखनीय कहानी है। इस सफलता के पीछे कच्छ के लोगों का उत्साह और दो दशक का अनवरत प्रयास है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: