Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

गनोरी बांध के पानी से प्रभावित बभने गांव का बीडीओ व सीओ ने लिया जायजा

- Sponsored -

प्रतापपुर(चतरा): बारिश तथा गनोरी बांध से निकलने वाले पानी से प्रभावित प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बभने गांव का शनिवार को बीडीओ मुरली यादव व अंचलाधिकारी जुल्फिकार अंसारी ने गांव पहुंचकर जायाजा लिया। ज्ञात हो कि गांव में तालाब के पानी प्रवेश करने के कारण गांव के कई घरों में पानी घुस जाने से खाद्य सामग्री सहित अन्य उपयोगी सामान नष्ट हो गए। साथ ही कई मिट्टी के घर गीर गए। जिससे प्रभावित लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दोनो पदाधिकारियों के साथ थाना प्रभारी नईम अंसारी ने गांव पहुंचकर जायजा लिया और लोगों से मिलकर इस समस्या के समाधान पर चर्चा की। ग्रामीणों के सुझाव पर ही पदाधिकारियों ने बभने पंचायत भवन से लेकर बड़ा नाला तक जेसीबी से कटवा कर नाला बनाए जाने की बात कही। ताकी पानी निकासी के समस्या का समाधान हो सके। हालांकि इस तरह के नाला बनाए जाने का कुछ ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि नाला पक्का होना चाहिए, तो पदाधिकारियों संग मुखिया उमेश रविदास ने लोगों को समझाते हुए कहा कि पहले दौर में कच्चे नाले का निर्माण करने दीजिए, आने वाले समय में पक्का करके स्थाई समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। आगे बताया गया कि बारिश के कारण जिनका घर गिर गया है या नुकसान हुआ है उन्हें सरकारी प्रावधान के अनुरुप मुआवजा दिया जाएगा। जायजा लेने के दौरान पदाधिकारियों संग मुखिया के अलावे समाजसेवी भोला प्रसाद, फिरोज आलम सहित अन्य शामिल थे।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.