Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

पर्यटन के लिए बस्तर पूरी तरह से है अनुकूल: मुंडा

- Sponsored -

जगदलपुर: केंद्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में पर्यटन को उद्योग बनाने के लिए तेजी से काम करने की जरूरत बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र प्राकृतिक संपदाए जैव विविधताए जलप्रपात और प्राकृतिक गुफाओं से परिपूर्ण है, जो पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से अनुकूल माना जाता है।
श्री मुंडा ने अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान पर्यटन ग्राम चित्रकोट में जलप्रपात एवं टूरिस्ट सर्किट के अवलोकन के बाद अधिकारियों से चर्चा के दौरान यह बात कही है। उन्होंने बस्तर सांसद दीपक बैंज सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ टूरिज्म सर्किट के अंतर्गत निर्मित होम स्टे के संचालक लछिन बघेल एवं उनके स्वजनों के साथ जलपान भी किया।
उन्होंने चित्रकोट के आसपास के पर्यटन सर्किट में शामिल स्थानों का भी अवलोकन किया और यहाँ पर्यटन के विकास के लिए कराए गए कार्यो की तारीफ करते हुए कहा कि इसे और आगे लेकर जाने की जरूरत है। उन्होंने चित्रकोट जलप्रपात को देखकर कहा कि प्रकृति की गोद में स्थित इस क्षेत्र में वह दोबारा भी आना चाहेंगे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.