- Sponsored -
धर्मशाला :हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में जिला कांगड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र डमटाल में जिंदा हैंड ग्रेनेड मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले मिले इस जिंदा ग्रेनेड ने लोगों और पुलिस प्रशासन में कई तरह की आशंकाएं पैदा कर दी हैं।जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि पठानकोट जालंधर नेशनल हाईवे पर हिमाचल की डमटाल पहाड़ियों में एक जिंदा ग्रेनेड पड़ा हुआ है। इस सूचना के आधार पर पुलिस थाना डमटाल की पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस द्वारा ग्रेनेड का दूर से ही निरीक्षण करने के बाद पठानकोट से आर्मी बम दस्ता को बुलाया गया है। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस ने इस इलाके को घेर कर रखा हुआ है।वहीं स्वतंत्रता दिवस से पहले मिले इस ग्रेनेड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हिमाचल पुलिस ने नेशनल हाइवे की सुरक्षा के मद्देनजर बम को चारों तरफ से कवर कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। अभी तक पुलिस को नहीं चला कि आखिर यह हैंड ग्रेनेड यहां पर कैसे आया। फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश हिमाचल पुलिस की ओर से की जा रही है।
- Sponsored -
Comments are closed.