Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

सालाना उर्स फरवरी में हजरत मीरां सैय्यद हुसैन खिंगेश्वर की दरगाह पर होगा शुरू

- Sponsored -

राजस्थान में अजमेर के ऐतिहासिक तारागढ पहाड पर स्थित हजरत मीरां सैय्यद हुसैन खिंगसवार की दरगाह पर सालाना उर्स का आगाज पांच फरवरी को होगा। पुष्ट जानकारी के मुताबिक तारागढ हजरत मीरां साहब की दरगाह के बुलंद दरवाजे पर पांच फरवरी को सायं 5 बजे झण्डे का जुलूस निकलेगा और रोशनी से पहले झण्डा चढाने की धार्मिक रस्म पूरी कर ली जायेगी।

- Sponsored -

उर्स के मौके पर 15 रजब यानि 7 फरवरी को मजार शरीफ पर तारागढ दरगाह कमेटी की जानिब से गिलाफ पेश किये जाने रस्म होगी। सवा मन मेहन्दी एवं कलावा पेश किया जायेगा। गुस्ल भी परम्पपरागत्त तरीके से किया जायेगा।

17 रजब यानि 9 फरवरी को फातेहा के साथ उर्स सम्पन्न होगा। उर्स में हजरत मीरां साहब के चाहने वाले देश-प्रदेश से बडी संख्या में भाग लेने तारागढ पहुंचेगे। उल्लेखनीय है कि अजमेर ख्वाजा साहब के 811 वें सालाना उर्स में भाग लेने वाले अकीदतमंदों ने बडी संख्या में तारागढ दरगाह पर भी हाजरी लगाई।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.