Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

उत्क्रमित उच्च विद्यालय पितीज बना शराबियों का अड्डा, प्रधानाध्यापक व ग्रामीणों ने प्रशासन से की अंकुश लगाने की मांग

- Sponsored -

इटखोरी(चतरा): प्रशासन की अनदेखी के चलते इटखोरी थाना क्षेत्र के पितीज पंचायत क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से संचालीत हो रहा है। अब इसका असर कोरोना काल में बंद विद्यालय परीसर पर पड़ने लगा है, शाराबी बंद विद्यालय परीसर को ही अवैध रुप से शराब सेवन का अड्डा बना दिया है। इसका उदाहरण है उत्क्रमित उच्च विद्यालय पितीज का आस पास का क्षेत्र। सूत्रों की माने तो शराबी प्रति दिन विद्यालय के पास जमा होकर मजमा लगते हैं। अवैध शराब की दुकानों व अवैध अड्ड़ों को बंद करवाने के लिए कई बार ग्रामीणों की ओर से शिकायतें भी संबंधित विभाग व पुलिस की जा चुकी है। लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई और क्षेत्र में अनैतीक कार्य जारी है, जिसके कारण प्रशासन के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं प्रभावी कार्रवाई नहींं होने से अवैध शराब बेचने वालो के हौसले बुलंद है। प्रधानाध्यापक सुर्दशन दुबे ने विद्यालय के समीप चल रहे अवैध शराब कारोबार व अड्डे को हटाने की मांग की है। श्री दुबे ने कहा कि शाम होते ही उक्त स्थन पर शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। वहीं समाजसेवी मृत्युंजय कुमार दांगी ने कहा कि विद्यालय के अलावे क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार जोरो पर हैं। जिसका असर गांव व समाज पर पड़ रहा है। श्री दांगी ने बिगड़ते माहौल को बवाने के लिए स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। जबकी ओमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि पितीज में सरकारी शराब दुकान बंद हो गया है। इसके बाबजूद क्षेत्र में संचालीत कई होटल व दुकानों में सुबह से रात तक खुलेआम शराब की अवैध बिक्री होती है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.