Live 7 Bharat
जनता की आवाज

शिमला की खाई में हुआ हादसा, तीन लोगों की हुई मौत

- Sponsored -

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के शोघी मेहली बाईपास पर भोग के समीप एक कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार एक घायल हुआ है। हादसे के वक्त गाड़ी में कुल चार लोग सवार थे।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को आईजीएमसी पहुचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

- Sponsored -

पुलिस ने मृतकों की पहचान कृष्ण (30) अमर (18) राजवीर (16) रूप में की है । वहीं घायल की पहचान लखन पुत्र बालक नंगल का रहने वाला है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार रात नौ बजे हुआ। घायल लखन ने पुलिस को दिए बताया कि वो लोग कबाड़ का काम करते है सोमवार को जब सोलन की तरफ जा रहे थे तो मेहली बाईपास पर बनोग गांव में उनकी गाड़ी करीब नौ मीटर खाई में जा गिरी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: