- Sponsored -
मुंबई : वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली से आज सेंसेक्स लगातार सातवें दिन चढ़ता हुआ साढ़े चार महीने बाद 60 हजार अंक को पार कर गया।बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 417.92 अंक की छलांग लगाकर साढ़े चार माह के उच्चतम स्तर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 60260.13 अंक पर पहुंच गया। इससे पूर्व सेंसेक्स 04 अप्रैल को 60611.74 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 119 अंक की तेजी लेकर 17944.25 अंक पर रहा।इस दौरान बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। मिडकैप 0.64 प्रतिशत मजबूत होकर 25,182.00 अंक और स्मॉलकैप 0.53 प्रतिशत चढ़कर 28,343.00 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3556 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2017 में लिवाली जबकि 1405 में बिकवाली हुई वहीं 134 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 33 कंपनियों में तेजी जबकि 17 में गिरावट रही।बीएसई में कैपिटल गुड्स और आॅटो समूह की 0.32 प्रतिशत तक की गिरावट छोड़कर शेष 17 समूहों में तेजी रही। इस दौरान सीडीजीएस 0.59, एफएमसीजी 0.79, वित्त 0.90, आईटी 1.04, दूरसंचार 1.80, यूटिलिटीज 0.80, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.10, पावर 0.69 और टेक समूह के शेयर 1.13 प्रतिशत मजबूत रहे।वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.37 और जर्मनी का डैक्स 0.90 प्रतिशत लढ़क गया जबकि जापान का निक्केई 1.23, हांगकांग का हैंगसेंग 0.46 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.45 प्रतिशत मजबूत रहा।
- Sponsored -
Comments are closed.