Live 7 Bharat
जनता की आवाज

संत जेवियर इंग्लिश स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

- Sponsored -

 साइंस में मानसी एवं कॉमर्स में उज्जवल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
 
चाईबासा: संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल एण्ड जूनियर कॉलेज़  इन्टरमीडियट (बारहवीं कक्षा) का परीक्षा परिणाम काफी लम्बे इंतज़ार के बाद घोषित किया गया। सभी विद्यार्थियों ने इसमें सफलता प्राप्त की।संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल एण्ड जूनियर कॉलेज की प्रधानाचार्या सिस्टर ज्योत्सना, उपप्राचार्या सिस्टर ऐलिंडा, सिस्टर हेलेन, सिस्टर शैली, सिस्टर सोनिया सभी के कुशल संरक्षण में प्रत्येक छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 12वीं कक्षा का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। बच्चो और शिक्षक शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत और लगन परिणाम सामने आया है। पूरे विद्यालय में इस खबर से हर्ष की लहर दौड़ गयी।विज्ञान विभाग के छात्र- छानाओं ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन किया है। मानसी 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान , अमित कुमार यश 92.25 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर तथा अर्शनीत सिंह 86.25प्रतिशत अंको को प्राप्त करके तृतीय स्थान पर है।वाणिज्य (कामर्स) विभाग के बच्चों ने भी अपनी कड़ी मेहनत और योग्यता का पूरा परिचय दिया है। उज्जवल लकडा ने 95.75 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान , अभिषेक खंडेलवाल 92.75 प्रतिशत  अंको के साथ द्वितीय स्थान पर तथा हेमंत बेनकुरा 87.8 प्रतिशतअंको के साथ तृतीय स्थान पर है।
 संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल एण्ड जूनियर कॉलेज का परीक्षा परिणाम बहुत ही बेहतरीन हुआ। सभी सफल हुए वि‌द्यार्थियों को जेवियर परिवार ने बधाई दी है ।

- Sponsored -

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: