- Sponsored -
पुलिस को शिकायत दे सिंडिकेट समर्थकों पर लगाया 2500 रुपए प्रति ट्रक रंगदारी मांगने का आरोप
धनबाद/बाघमारा। बीसीसीएल ब्लॉक टू क्षेत्र के नदखरकी कोल डंप पर ई आॅक्शन के तहत आवंटित कोयला उठाव को लेकर कभी भी दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल ई आॅक्शन तहत कोयला उठाव को लेकर सिंडिकेट समर्थक तथा सिंडिकेट विरोधी लोग एक बार फिर रविवार को आमने सामने हो गए। सिंडीकेट समर्थकों द्वारा विरोधी डीओ धारक की चार ट्रक को कांटा घर से बिना कांटा हुए वापस लौटा दिए जाने के बाद से नदखरकी कोल डंप में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है। स्थिति को भांपते हुए बाघमारा पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए दोनों पक्षों को वार्ता के लिए थाना बुलाया। थाना पहुंचे एक पक्ष के सिंडीकेट समर्थकों ने आरोप लगाते हुए कहा की 239 गाड़ी का मुन्शीयाना यानी मुंशी का जो कोल डंप मे मजदूरी होता है वो अभी तक नही मिला है। बकाया रकम की मांग करते हुए किसी भी परिस्थिति में नया मुंसी नहीं लाने की मांग कर रहे है। कहा हमलोग वर्षों से यही काम करके अपने घर परिवार का भरण पोषण करते हुए आ रहे है। अगर हर डीओ धारक अपना अपना मुंशी लेकर आता है तो हमलोग बेरोजगार हो जाएगे। हमारे सामने भूखे पेट मरने की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।
पुलिस को शिकायत देकर की सुरक्षा की मांग
मामले को लेकर सिंडिकेट विरोधी डीओ धारक के मुंशी दिनेश यादव ने बाघमारा पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए कहा की मै मां दुर्गा कोक इंडस्ट्रीज का अधिकृत मुंशी हूं। इंडस्ट्रीज के नाम से दो डीओ एक 767 टन जिसका डीओ नम्बर 22023903717 तथा दूसरे डीओ 766 टन जिसका डीओ नम्बर 220222403603 है। बीसीसीएल ब्लॉक टू प्रबंधन के द्वारा कोयले का आवंटन 27 अगस्त से दो सितंबर तक बनाया गया है। इसी क्रम में रविवार को नदखुरकी कोल डंप मे चार गाड़ी आवंटन था। कोयला लेने आये चार ट्रकों को लोडिंग क्लर्क के द्वारा गाड़ी का इंट्री चेकपोस्ट पर किया गया। जैसे ही कांटा घर के समीप ट्रक पहुंचा तो वहा पर पहले से मौजूद छोटू रविदास उर्फ शंकर रविदास,संतोष रविदास,रिजू रविदास,प्रकाश पंडीत,पप्पू यादव,जगगु गोप,गुडडू सिंह,छोटेलाल,धर्मा भुईया,राजु रविदास,प्रकाश धोबी ,दिनेश चौहान इत्यादी लोगो ने एकजुट होकर प्रति ट्रक 2500 रुपये रंगदारी की मांग करते हुए सभी ट्रकों को वापस लौटा दिया। जानमाल की धमकी देते हुए बिना रंगदारी दिए एक भी ढेंका कोयला का उठाव नहीं करने की चेतावनी दिया गया। फिलहाल पुलिस डंप में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर दोनों पक्षों को पैनी नजर बनाए हुए है।
- Sponsored -
Comments are closed.