- Sponsored -
बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद तेजस्वी सूर्या ने अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर दिये गये अपने बयान को सोमवार को बिना शर्त वापस ले लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि धर्म परिवर्तन करने वाले मुस्लिमों और ईसाइयों को वापस हिंदू धर्म में लाया जाना चाहिए।श्री सूर्या ने ट्वीट कर कहा , ‘दो दिन पहले उडुपी श्रीकृष्ण मठ में आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने ‘भारत में हिंदू पुनरुद्धार’ पर बात की थी।
- Sponsored -
मेरे भाषण के कुछ हिस्सों के कारण खेदजनक विवाद पैदा कर दिया है। इसलिए, मैं बिना शर्त अपने बयान को वापस लेता हूं। उन्होंने कहा कि यह ंिहदुओं का कर्तव्य है कि इस्लाम और ईसाई धर्म स्वीकार करने वालों को हिंदू धर्म में वापस लाये।
इतना ही नहीं जिन ंिहदुओं ने पाकिस्तान में इस्लाम धर्म अपना लिया है, उन्हें भी हिंदू धर्म में वापस लाया जाना चाहिए। हिंदू धर्म छोड़कर दूसरे धर्म अपनाने वाले लोगों को पुन: अपने साथ लाने के लिए सभी मठ और मंदिरों को साल भर का एक लक्ष्य रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के पुनर्जागरण का यही एकमात्र रास्ता है।
- Sponsored -
Comments are closed.