- Sponsored -
पटना : राजधानी पटना के कोतवाली थाना इलाके के वीणा सिनेमा हॉल के समीप सोमवार की देर रात करीब 3:30 बजे अपराधियों ने 16 वर्षीय ज्योतिष कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। ज्योतिष वैशाली जिले में फतेहपुर थाना के तहत चैनपुर का रहने वाला है। वह पटना में स्टेशन के पास एक होटल में काम करता है। उसी जगह पर गोली ज्योतिष के फुफेरे भाई संधीर की खैनी की दुकान भी है। जिस अपराधी ने ज्योतिष को गोली मारी, उसका संधीर के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसी बीच संधीर और अपराधी के बीच मारपीट होने लगी। मौके पर ज्योतिष भी मौजूद था। मारपीट के बीच उसने बीच-बचाव की कोशिश की। यह देख अपराधी ने उसे गोली मार दी और वहां से फरार हो गया। घायल को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी है।
- Sponsored -
Comments are closed.