- Sponsored -
- Sponsored -
झरिया: कोयलांचल में इन दिनों अवैध लॉटरी का धंधा जोरों पर है. अवैध लॉटरी के कारोबारी धड़ल्ले से लॉटरी का धंधा कर रहे हैं और मालामाल हो रहे हैं. वहीं अवैध लॉटरी के चक्कर में पड़कर गरीब, गुरवा, मजदूर लोग अपनी गाढ़ी कमाई भी इसमें लुटा दे रहे हैं और अवैध लॉटरी के चक्कर में पड़कर अपने घर को खुद ही उजाड़ रहे है. वही अवैध लॉटरी का धंधा करने वाले एक कारोबारी के द्वारा लॉटरी लगने के बाद लॉटरी का प्राइज नही देने का मामला सामने आया है. लॉटरी खेलने वाले एक युवक ने अपना नाम नही बताने की शर्त पर बताया कि 2 जुलाई को उसने तनवीर आलम का लॉटरी खरीदा था. जिसमें 10 हजार रुपया प्राइज मनी लगे थे, लेकिन आज तक वह पैसा नहीं मिला है ।तनवीर आलम से बात करने पर वह आज -कल, आज-कल कर टालमटोल कर रहा है और अब तो वह कहता है कि कोई विजय नामक लॉटरी का सेलर है पैसे उसी ने ले लिए है. इस तरह से अब लॉटरी के अवैध कारोबारी प्राइस लगने के बाद भी प्राइज मनी को डकारने का काम कर रहे हैं.
- Sponsored -
Comments are closed.