- Sponsored -
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि यदि उनके खिलाफ बोलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुशील कुमार मोदी पार्टी में कुछ बन जाते हैं तो बोलते रहें, इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता। श्री कुमार ने गुरुवार को यहां उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के कल दिए गए बयान के बाद अब कहा, “कुछ लोग मेरे खिलाफ बोगस बयानबाजी कर रहे हैं। आपने देखा कि कैसे वह कह रहे थे कि मैं उपराष्ट्रपति बनना चाहता था। नहीं बन पाया तो गठबंधन तोड़ दिया। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि श्री मोदी ने जो भी आरोप लगाया है वह पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद है। उन्होंने श्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा, “मेरे खिलाफ वह जो बोलना चाहते हैं बोले, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। अभी वह कुछ नहीं हैं, यदि मेरे खिलाफ बोलकर पार्टी में उन्हें कोई जिम्मेदारी मिल जाती है तो यह उनके लिए बेहतर है। एक वक्त था जब श्री कुमार और श्री मोदी हर जगह साथ नजर आते थे। लेकिन, बदले राजनीतिक परिदृश्य के बाद अब दोनों नेताओं के बीच दूरी इतनी बढ़ गई कि वह एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं।
बिहार में कल हुए सत्ता परिवर्तन को लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने श्री कुमार के खिलाफ कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि श्री कुमार उप राष्ट्रपति बनना चाह रहे थे, इसके लिए उन्होंने कोशिश भी की थी लेकिन भाजपा ने उनकी बात नहीं मानी। इसी तरह जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी ंिसह को केंद्र में मंत्री बनाए जाने के लिए श्री कुमार की सहमति लेने की बात कही थी। उन्होंने श्री कुमार को अवसरवादी नेता करार दिया था।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि महागठबंधन के लोग जनता के लिए ंिचतित रहते हैं। हम जनता के हितों के लिए काम करते हैं। वहीं, भाजपा है जो जोड़तोड़ की राजनीति में लगी रहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक ही सिद्धांत है जो डरेगा उसे आयकर विभाग और प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) से डराओ। जैसा देश में कई जगहों पर देखा गया है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बिकेगा उसे खरीद लो और भाजपा में मिला लो। भाजपा इसी रणनीति पर देश में राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि वहीं महागठबंधन हमेशा से जनता के चेहरे पर Ÿखुशी लाने के लिए काम करती है।
- Sponsored -
Comments are closed.