Live 7 Bharat
जनता की आवाज

टी20 विश्व कप का हिस्सा होंगे जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स

- Sponsored -

बुलावायो: जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स इस साल आॅस्ट्रेलिया में होने वाली टी20 विश्व कप की आखिरी दो टीमें होंगी। दोनों ने बुलावायो में चल रहे टी20 विश्व कप क्वालिŸफायर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच कर अपना स्थान पक्का किया है। 2016 के बाद यह पहली और कुल छठी बार है जब जिम्बाब्वे टी20 विश्व कप में पहुंचा है, वहीं नीदरलैंड्स के लिए यह टी20 विश्व कप में उतरने का पांचवा मौŸका होगा। रविवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।सेमीफाइनल मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी को 27 रन से हराया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी को 200 रन का बड़ा लक्ष्य दिया। पापुआ न्यू गिनी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर सिŸर्फ 172 रन ही बना सकी।वहीं दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स की टीम ने अमेरिका को सात विकेट के बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की। अमेरिका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 138 रन ही बना सकी थी, जिसे नीदरलैंड्स की टीम ने एक ओवर शेष रहते ही सिर्फ तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।अब दोनों टीमें इस साल अक्तूबर में होने जा रहे टी20 विश्व कप के पहले दौर में खेलेंगी, जहां अन्य टीमें आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, नामीबिया, श्रीलंका और यूएई हैं। पहले दौर की शीर्ष दो टीमें टूर्नामेंट के मुख्य दौर में जगह बना पाएंगी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: