- Sponsored -
कोलकाता: भारत ने वनडे सीरीज को आसानी से एकतरफा अंदाज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया था लेकिन बुधवार से शुरू हो रही टी 20 सीरीज में मेजबान भारत को विंडीज से कड़ी चुनौती मिलेगी।
टी 20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के नए सलामी साझेदार और निचले क्रम को मजबूत करने पर भारत की नजरें रहेंगी। वनडे सीरीज एकतरफा रही और उसके बाद आईपीएल के मेगा आॅक्शन के दोनों दिनों में भारतीय टीम के कुल 10 खिलाड़ियों के मूल्य में काफी वृद्धि देखने को मिली। अब क्रिकेट का कारवां आ पहुंचा है कोलकाता के ईडन गार्डंस जहां 16 फरवरी से टी20 श्रृंखला की शुरुआत होगी। वेस्टइंडीज के प्रशिक्षक फिल सिमंस का मानना है कि उनकी बल्लेबाजी वनडे के मुकाबले टी20 क्रिकेट के लिए कहीं ज्यादा अनुकूल है और हाल ही में एक रोमांचक सीरीज में उन्होंने इंग्लैंड जैसी टीम को 3-2 से हराया भी।
सबकी नजर टिकी रहेगी भारत के कॉम्बिनेशन और खेलने की शैली पर, खासकर पिछले साल यूएई में हुए विश्व कप में असफलता और उससे उत्पन्न निराशा के बाद। उस टूर्नामेंट के तुरंत बाद भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 जरूर हराया था लेकिन टीम के आगे कई सवाल अभी भी खड़े हैं।
केएल राहुल के चोटग्रस्त होने का मतलब है कप्तान रोहित शर्मा को एक नए जोड़ीदार की दरकार है। नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी इशान किशन और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए निरंतर रन बनाने वाले ऋ तुराज गायकवाड़ में से एक को यह मौका दिया जाएगा। इशान के हित में एक और बात है कि वह विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में आने वाली श्रीलंका के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए ऋ षभ पंत को ताजा रखने के लिए विश्राम दिया जा सकता है।वैसे एक और विकल्प होंगे कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर। आईपीएल 2021 में केकेआर के फाइनल तक की दौड़ में ओपनर वेंकटेश का बहुत बड़ा योगदान था और वह मध्यम तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं। आईपीएल के यूएई चरण में वेंकटेश ने 40 के औसत और 125 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए थे और भारत को अपने टॉप छह में गेंदबाजी के विकल्प की वैसे भी तलाश है।
अगर वेंकटेश को वनडे की तरह छटे नंबर पर खिलाया जाएगा तो हो सकता है सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर में से केवल एक को टीम में जगह मिलेगी। दोनों सिर्फ तब साथ दिखेंगे जब ऋषभ पंत को बाहर बिठाया जाए। कागज पर देखें तो शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और हर्षल पटेल के रहते हुए निचले क्रम में बल्लेबाजी काफी मजबूत दिखती है। ठाकुर और चाहर तो वैसे भी नेट्स में बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान देने लगे हैं। वहीं 2019-20 में घरेलू टी20 क्रिकेट में हरयाणा के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में हर्षल ने अपनी टीम के लिए सिर्फ 12 पारियों में सर्वाधिक 374 रन बनाए थे।नवंबर में भारत के लिए अपने इकलौते मैच में उन्होंने चाहर के साथ खेलते हुए 11 गेंदों पर 18 बनाए थे और टीम को छह विकेट पर 140 से सात पर से 184 के मैच जिताऊ स्कोर तक ले गए थे। फिलहाल संकेत यही है कि ठाकुर और चाहर में से एक को ग्यारह में शामिल किया जाएगा। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का कहना है, यह दोनों अच्छ ी बल्लेबाजी कर रहे हैं। और इसका कारण यही है कि यह बल्लेबाजी का निरंतर अभ्यास करते हैं। ऐसा सिर्फ हालिया समय में नहीं बल्कि कई सालों से हो रहा है।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को विश्राम देने के फैसले के चलते तेज गेंदबाजी क्रम की कमान होगी मोहम्मद सिराज के हाथों में। उनके आस-पास अच्छे सीमर्स हैं और स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल के अनुभव और रवि बिश्नोई की ऊर्जा के बीच में चुनने का मौका है। स्क्वाड में कुलदीप यादव चोटिल वॉशिंगटन सुंदर की जगह ले चुके हैं और हरप्रीत बराड़ नेट बोलर के रूप में हैं। बराड़ दीपक हुड्डा की तरह निचले मध्यक्रम की बल्लेबाजी को भी मजबूत कर सकते हैं।
टीम को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश जारी है। टी नटराजन फॉर्म और चोट से लड़ते हुए क्रिकेट के सबसे उच्च श्रेणी में वापसी की राह पर हैं। पिछले साल श्रीलंका के विरुद्ध टी20 सीरीज में चेतन सकारिया को भी खिलाया गया था। अगर नटराजन अपनी यॉर्कर के लिए मशहूर हैं तो वहीं सकारिया नई गेंद से स्ंिवग कराते हैं और पुरानी गेंद से विविधता में माहिर हैं।
इस खोज में एक और कड़ी हैं उत्तर प्रदेश के यश दयाल जो टीम के साथ हाल ही में जुड़ चुके हैं। वनडे सीरीज में नेट बोलर रहे दयाल को रणजी ट्रॉफी के लिए छोड़ दिया गया था। दो और नाम हैं जयदेव उनादकट और ख़लील अहमद, जो भारत के लिए खेल चुके हैं और जिनपर आईपीएल नीलामी में काफी टीमों ने दिलचस्पी दिखाई। आखिर उन्हें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने टीम में शामिल किया।
- Sponsored -
Comments are closed.