Live 7 Bharat
जनता की आवाज

निलंबित विधायक इरफान, राजेश व कोंगाड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी करेगी अनुशासन समिति

- Sponsored -

सात दिनों में मांगा जाएगा जवाब, समिति ने निलंबन को माना सही
रांची : प्रदेश कांग्रेस की अनुसशासन समिति ने पार्टी के निलंबित तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी करेगी। कारण बताओ नोटिस में यह स्पष्ट निर्देश होगा कि इसका जवाब पत्र/सूचना प्राप्त होने के सात दिनों के अंदर ईमेल, वाट्सएप, कोरियर के द्वारा अपना स्पष्टीकरण भेज सकते हैं। स्पष्टीकरण आने के उपरांत आगे की कारवाई पर विचार किया जाएगा। समिति ने पूर्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर द्वारा तीनों विधायकों को पार्टी से निलंबित करने के निर्णय पर सहमति जतायी। कहा कि निलंबित विधायकों को पूर्व में कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया था। परंतु तीनों विधायक चंद रोज पहले ही कोलकाता जेल से बाहर आयें हैं। इसलिए अनुशासन समिति एक बार फिर तीनों विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया है। प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि नवगठित प्रदेश अनुशासन समिति की प्रथम बैठक कांग्रेस भवन में मंगलवार को हुई। अनुशासन समिति पूरी तरह से कांग्रेस संविधानों के प्रावधानों के अनुरूप निष्पक्ष रूप से अनुशासनहीनता के मामले का मापदंड सभी स्तर के कार्यकतार्ओं के लिए एक समान तय करेगी। बैठक में सर्वप्रथम अखिल भारतीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, महासचिव और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के प्रति आभार व्यक्त किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अनुशासन समिति के गठन की सूचना आधिकारिक रूप से सभी जिलाध्यक्ष, विधायकों व सांसदों को भी दे दी जाए। बैठक में अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, अनादि ब्रह्म, केशव महतो कमलेश, काली चरण मुंडा, शमशेर आलम व अमुल्य नीरज खलखो शामिल थे। गौरतलब है कि तीनों विधायक पिछले दिनों कोलकाता में 49 लाख रूपये के साथ पकड़े गये थे। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। चंद रोज पहले ही तीनों विधायक बेल पर जेल से बाहर आये हैं। हालांकि उन्हें तीन महीने कोलकाता में रहने का कोर्ट ने निर्देश दिया है। उन्हें हर हफ्ते हाजिरी लगाने का भी निर्देश दिया गया है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: