Live 7 Bharat
जनता की आवाज

पुलिस अधीक्षक ने 04 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का किया निरीक्षण

- Sponsored -

उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में आज जिलाधिकारी चाँदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बनाई गई 04 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला इंदिरा स्टेडियम से टाउन हॉल उरई तक निरीक्षण किया। मानव श्रृंखला में समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड व छात्र-छात्राओं ने इंदिरा स्टेडियम से लेकर टाउन हॉल उरई तक 04 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जिसमें 03 हजार छात्र-छात्राओं, एनसीसी आदि ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी द्वारा मानव श्रृंखला में उपस्थित सभी को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई।

शपथ दिलायी गई “ हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दोपहिया वाहन चलाते समय स्वयं एवं पीछे बैठे व्यक्ति को बीआईएस मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करेंगे। लेंन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाएंगे और गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।”

- Sponsored -

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने टाउन हॉल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की चित्र, डाक टिकट एवं मुद्रा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज जो मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है उसका मुख्य उद्देश यातायात नियमों का पालन करने एवं सड़क दुर्घटना से कैसे बचा जाए इसके संबंध में जन सामान्य के साथ-साथ युवाओं एवं छात्र छात्राओं को जागरूक करना है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात आज जीवन का अंग बन गया है हमारी छोटी असावधानी से बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं। जिसका सीधा प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर तो पड़ता ही है इसके साथ साथ व्यक्ति के परिवार व राष्ट्र पर भी इसका असर पड़ता है। उन्होंने उपस्थित सभी व्यक्तियों व छात्र-छात्राओं से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने का आवाहन किया।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, उप जिलाधिकारी राजेश सिंह, एआरटीओ सौरभ कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन उमेश सिंह, विनय पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: