- Sponsored -
चंडीगढ़ ,06 जनवरी (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के लिये पंजाब के पुलिस महानिदेशक को जिम्मेदार बताते हुये उनकी बर्खास्तगी की मांग की है।
- Sponsored -
श्री बादल ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वे कितने समय से कहते आ रहे हैं कि पंजाब में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं । पूरी तरह जंगलराज है। कांग्रेस सरकार तथा संगठन में कोई तालमेल नहीं और सरकार में हर कोई सीएम कुर्सी के लिये झगड़ रहा है। चन्नी सरकार को राज्य में कुशल प्रशासन देने की चिंता नहीं ,बस कोरी घोषणायें कर रहे हैं। श्री चन्नी राजकाज चलाने में पूरी तरह अक्षम हैं।
उन्होंने कहा कि अक्षम सरकार अयोग्य अधिकारियों को पुलिस प्रमुख नियुक्त कर रही है । अब तक तीन डीजीपी बदले जा चुके है । पुलिस बल का राजनीतिकरण कर दिया गया है और पुलिस बदले की भावना से काम कर रही है। सरकार को लोक हित तथा प्रदेश हित से कोई लेना देना नहीं ,उसे केवल बादल परिवार की छवि खराब करने की चिंता है।
- Sponsored -
Comments are closed.