- Sponsored -
रास सांसद धीरज प्रसाद साहु सहित गणमान्य लोगों ने दी बधाई
- Sponsored -
कयूम खान
लोहरदगा: लोहरदगा जिला फुटबॉल संघ के होनहार फुटबॉलर सुकेश उरांव का चयन देश के प्रतिष्ठित संतोष ट्रॉफी नेशनल चैम्पियनशिप के लिए झारखंड राज्य टीम में हुआ है।सुकेश उरांव आल इण्डिया फुटबॉल फेडरेशन केसीआरएस (सेंट्रलाइज रजिस्ट्रेशन सिस्टम) के अंतर्गत लोहरदगा जिला फुटबॉल संघ के रजिस्टर्ड क्लब न्यू स्पोर्ट्स कैरो से रजिस्टर्ड है। राज्य टीम चयनित होने पर लोहरदगा जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू उपाध्यक्ष सुखेर भगत, लोहरदगा के विधायक सा मंत्री रामेश्वर उरांव, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, विधायक प्रतिनिधि निशित जयसवाल, पवन एक्का हाजी शकील अहमद, सजीत लकड़ा, ठाकुर दास हेंब्रम, नेसार अहमद, मदन मोहन पांडेय, सलीम अंसारी (बड़े) लोहरदगा जिला फुटबॉल संचालन समिति के कन्वेनर सह सचिव सोमा उरांव, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र भगत, सह सचिव किशोर उरांव, उदय दत्ता, जय झंडा लकड़ा, शंकर उरांव, विजय, दीपक उरांव, गुडविन तिग्गा, विनोद उरांव, बबलू उरांव, राजू सहित नन्दलाल गोल्ड कप एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं दी हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.