Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

जूनियर मुक्केबाजी में मजबूत टीम उतरेगा भारत

- Sponsored -

नयी दिल्ली : भारतीय मुक्केबाजी महासंघ 20 से 31 अगस्त तक दुबई में होने वाली एएसबीसी एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अपनी मजबूत टीम उतारेगा। यह पहली बार होगा जब दो आयु वर्ग जूनियर और युवा एक एशियाई चैंपियनशिप में एक साथ हिस्सा लेंगे।
युवा पुरुष और महिला टीमों में क्रमश: 13 और 12 खिलाड़ी होंगे और यह आईबा के नवगठित वर्गों में खेला जाएगा। हालांकि जूनियर स्पर्धा में 26 मुक्केबाज (लड़कों और लड़कियों में एक बराबर संख्या ) हिस्सा लेंगे।
2019 के एशियाई स्कूलबॉय चैंपियनशिप के स्वर्ण विजेता यशवर्धन सिंह (60 किग्रा ), रोहित चमोली (48 ), उस्मान मोहम्मद सुल्तान (50), अंशुल (57 ), प्रीत मालिक (63), अंकुश (66), गौरव सैनी (70 ), नक्श बेनीवाल (75) और ऋषभ सिंह (81) प्रतियोगिता के पहले दिन जूनियर लड़कों के वर्ग में भारतीय चुनौती का दारोमदार संभालेंगे।
भारत को अपने मुक्केबाजों की तैयारियों के मद्देनजर कम से कम 25 पदक जीतने की उम्मीद है युवा आयु वर्ग में विजेता को 6000 डॉलर, रहत विजेता को तीन हजार डॉलर और कांस्य पदक विजेता को 1500 डॉलर मिलेंगे जबकि जूनियर चैंपियन को चार हजार, रजत विजेता को दो हजार और कांस्य विजेता को एक हजार डॉलर मिलेंगे। टूर्नामेंट में कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और किर्गिजिस्तान जैसे देशों के मुक्केबाज भी उतरेंगे।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.