- Sponsored -
राजस्थान में भरतपुर संभाग के सवाई माधोपुर में मानटाउन थाना क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक के एक एटीएम में सेंधमारी का मामला सामने आया है।
इस दौरान गनीमत यह रही की पुलिस को समय रहते अलर्ट मिला गया जिसके चलते पुलिस ने आरोपी को मौके से डिटेन किया है।
- Sponsored -
सहायक पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने बताया कि रविवार अल सुबह तीन बजे आईडीबीआई बैंक के मुंबई हेडक्वार्टर से पुलिस कंट्रोल रूम सवाई माधोपुर को एटीएम से छेड़छाड़ की सूचना मिलते ही गश्ती दल चेतक के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक दशरथ सिंह एवं उनकी टीम मौके पर पहुंची। जहां पुलिस को आरोपी एटीएम की वायरिंग काटता हुआ मिला।
पुलिस आरोपी से उसके नाम एवं पते पूछने का प्रयास कर रही है, लेकिन आरोपी अपना पता नहीं बता रहा है और मानसिक बीमार जैसी हरकते कर रहा है। फिलहाल पुलिस की ओर से आरोपी का मेडिकल चेकअप करवाया जा रहा है।
- Sponsored -
एटीएम लूट को बचाने और पूरी कार्रवाई को तुरंत अंजाम देने के लिए पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज ने सहायक उपनिरीक्षक दशरथ सिंह एवं उनकी टीम को पांच हजार रुपए का नगद पुरस्कार और पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर की ओर से पुलिस टीम को एक हजार रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया गया।
- Sponsored -
Comments are closed.