- Sponsored -
मुंबई : वैश्विक बाजार की मजबूती से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर तेल एवं गैस, ऊर्जा, धातु, पावर और यूटिलिटीज समेत तेरह समूहों में हुई लिवाली से शेयर बाजार आज लगातार पांचवें दिन तेजी पर रहा।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 130.18 अंक चढ़कर 59462.78 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 39.15 अंक बढ़कर 17698.15 अंक पर रहा। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.15 प्रतिशत की बढ़त लेकर 24,765.05 अंक और स्मॉलकैप 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,905.91 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3543 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1809 में लिवाली जबकि 1581 में बिकवाली हुई वहीं 153 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 26 कंपनियों में तेजी जबकि 24 में गिरावट रही।
बीएसई में तेरह समूहों में लिवाली जबकि शेष छह में बिकवाली हुई। इस दौरान तेल एवं गैस 2.47, ऊर्जा 2.15, धातु 1.77, यूटिलिटीज 1.60, पावर 1.52, बेसिक मैटेरियल्स 0.93 और रियल्टी समूह के शेयर 0.64 प्रतिशत चढ़े वहीं हेल्थकेयर 1.02, आईटी 0.76 और टेक समूह में 0.80 प्रतिशत की गिरावट रही।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.35, जर्मनी का डैक्स 0.46, जापान का निक्केई 2.62 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.46 प्रतिशत उछल गया जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.15 प्रतिशत गिर गया।
- Sponsored -
Comments are closed.