Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

मुल्क में कुरैशी बिरादरी के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार: अफसर कुरैशी

- Sponsored -

झारखंड सरकार से कुरैशी समाज को सीएनटी का लाभ देने की मांग
लोहरदगा : कुल हिंद जमीअतुल कुरैश एक्शन कमिटी कि दिल्ली में झारखंड प्रदेश कमेटी की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कमेटी के द्वारा झारखंड प्रदेश में अब तक किए गए कार्यों का विवरण प्रदेश अध्यक्ष हाजी अफसर कुरैशी के द्वारा राष्ट्रीय कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मौके पर मुख्य रूप से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता व कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सनोवर अली कुरैशी, शाहेब सिद्दीकी, सलीम अहमद कुरैशी, व दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष आशिकीन कुरैशी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मौके पर हाजी अफसर कुरैशी ने कहा कि पूरे मुल्क में कुरैशी बिरादरी के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। सीएनटी एक्ट के अंतर्गत आने के बावजूद कुरैशी बिरादरी को झारखंड मे सीएनटी का लाभ नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही देश के अन्य राज्यों में भी कुरैशी बिरादरी को उचित अधिकार व सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है। कमेटी पूरी मजबूती के साथ झारखंड में कुरैशी बिरादरी को सीएनटी का लाभ दिलाने को लेकर झारखंड सरकार से मांग करेगी। उन्होंने कहा कि समाज के पुश्तैनी कारोबारो को एक साजिश के तहत प्रतिबंध लगाकर उसे परेशान किया जा रहा है।  झारखंड प्रदेश मे 2005 मे लगे प्रतिबंध पर पुनः विचार करते हुए इसके पुश्तैनी कारोबारो को लीगल तरीका से काम करने का अधिकार दिया जाए। ताकि कुरैशी समाज के लोग अपने बच्चों को अच्छी तालीम दिला सके और अपने देश व राज्य के विकास में अपनी सहभागिता निभा सके। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कुरैशी बिरादरी के साथ इंसाफ नहीं करती है तो कुरैशी समाज एवं अल्पसंख्यक समाज के लोग रोड में उतारने को मजबूर हो जाएंगे। जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.