गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रख अलर्ट रहें : नीतीश
- Sponsored -
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को पूरी तरह से अलर्ट रहने का निर्देश दिया।
श्री कुमार ने मंगलवार को पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुये पूरी तरह अलर्ट रहें और सारी तैयारी पूर्ण रखें। उन्होंने गंगा नदी के आसपास के इलाकों की स्थिति को देखा और जानकारी ली।
मुख्यमंत्री को जल संसाधन एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सोन नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा नदी के जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है।
भ्रमण के दौरान बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदयकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, जल संसाधन एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल ंिसह, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर ंिसह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत ंिसह ढिल्लो मौजूद थे।
- Sponsored -
Comments are closed.