- Sponsored -
रांची: झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन रांची स्थित वन भवन डोरंडा में किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद एवं संचालन कार्यकारी अध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने किया. बैठक में सर्वप्रथम 2 मिनट का मौन धारण कर ड्यूटी के दौरान जंगली हाथी के हमले से हताहत हुए दिवगंत वनरक्षी शहीद जसबीन सालकर आइंद को श्रद्धांजलि दी गई.
उसके उपरांत सुचारू रूप से बैठक कि गई. राज्य में संघ का अधिवेशन चुनाव करने का निर्णय लिया गया. कि राज्य संघ का चुनाव दो दिवसीय सम्मेलन द्वारा किया जाएगा. साथ ही राज्य संघ का सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु स्वागत समिति का गठन किया गया है. जिसमें स्वागत अध्यक्ष अमर आनंद सरस्वती, स्वागत मंत्री जितेंद्र कुमार, स्वागत कोषाध्यक्ष मंगल सिंह पिंगुआ समेत 11 अन्य सदस्य सर्वसम्मति से चुने गए. ग्यारह सदस्यों में कुलदीप सिंह, संजय महतो, गोपाल गंझू, पंकज पाठक, ओम प्रकाश शर्मा, दुबराज मांझी, प्रकाश राणा, नवनीत कुमार, दुर्योधन महतो, राम कुमार कश्यप एवं सुभाष चंद्र दास सम्मिलित हैं. नवनिर्वाचित समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ के अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, महामंत्री शिव नारायण महतो, कार्यकारी अध्यक्ष मनोरंजन कुमार एवं महासंघ के रांची जिला मंत्री जसीम अख्तर ने माला पहनाकर स्वागत किया एवं स्वागत समिति के जवाबदेही से अवगत कराया. कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन व सभा समापन की घोषणा महामंत्री शिवनरायण महतो ने किया. बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों से संघ के प्रतिनिधि एवं सदस्य उपस्थित हुए.
- Sponsored -
Comments are closed.