- Sponsored -
सुपौल:एसएसबी ने सिमरीघाट नाका के समीप नेपाली शराब जब्त किया है। नेपाल से शराब लाने का कारोबार काफी तेज से फलफूल रहा है। हालांकि एसएसबी को शराब बरामद करने में कामयाबी हासिल भी हो रही है। एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सुदेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि सीमा स्तम्भ संख्या 221 के समीप कोसी नदी के रास्ते नेपाली शराब की खेप आने वाली हैं । नाका दल का गठन कर चिन्हित स्थान के लिए रवाना किया गया। एक नाव नदी के रास्ते नेपाल से भारतीय प्रभाग में आ रही है । जैसे ही नाव नदी के किनारे पहुंची नाका दल नाव के तरफ बढ्ने लगा। एसए बी को आता देख नाव चालक पानी में कूद गया । 303.06 लीटर नेपाली शराब व नाव को जब्त कर उत्पाद विभाग को सुपुर्द किया गया ।
- Sponsored -
Comments are closed.