Live 7 Bharat
जनता की आवाज

श्रीलंका ने दिया इंग्लैंड को 142 रन का लक्ष्य

- Sponsored -

श्रीलंका ने पथुम निसंका (67) के शानदार अर्द्धशतक की मदद से इंग्लैंड के सामने टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में शनिवार को 142 रन का लक्ष्य रखा।

निसंका ने श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिये 45 गेंदों पर दो चौकों और पांच छक्कों की बदौलत 67 रन बनाये। भानुका राजपक्षे ने भी 22 गेंदों पर इतने ही रन का योगदान दिया।

- Sponsored -

श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और निसंका ने कुसल मेंडिस (18) के साथ पारी की विस्फोटक शुरुआत की। मेंडिस के आउट होने के बाद भी निसंका ने तेजी से रन बनाना जारी रखा, हालांकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी शुरुआत करने के बाद श्रीलंका स्पिन गेंदबाजी के सामने बेअसर नजर आई।

श्रीलंका ने आठ ओवर में एक विकेट गंवाकर 71 रन बना लिये थे, लेकिन लगातार विकेट गंवाने के कारण वह अगले 12 ओवरों में सिर्फ 70 रन ही जोड़ सके। आदिल रशीद ने जहां चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर निसंका का बहुमूल्य विकेट लिया, वहीं बेन स्टोक्स, सैम करन और क्रिस वोक्स ने भी एक-एक विकेट निकाला। अपने पहले ओवर में 17 रन देने वाले मार्क वुड ने भी शानदार वापसी की और 20वें ओवर में तीन विकेट लेते हुए श्रीलंका को 141/8 के स्कोर पर रोक दिया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: