Live 7 Bharat
जनता की आवाज

खेल के माध्यम से युवा एक दूसरे से मिले और प्रेम भाव से रहें: नीरू शांति

- Sponsored -

दुगुर्णों से बचाते हुए मुख्य धारा में जोड़कर रखता है खेल: अविनव
शाहिर रजा खान
कुडू-लोहरदगा: लोहरदगा विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत की स्मृति में कुडू प्रखंड के हमीद नगर स्थित नवनिर्मित संत बिनोवा भावे फुटबाल स्टेडियम में रविवार 31 जुलाई को आयोजित दो दिवसीय ‘स्व. केके भगत मेमोरियल फुटबाल टूनार्मेंट’ का शुभारम्भ हुआ। इसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित स्व. विधायक की धर्मपत्नी सह आजसू नेत्री नीरू शान्ति भगत और विशिष्ट अतिथि कुडू थाना प्रभारी अविनव कुमार ने फीता काटकर किया। उपस्थित अतिथियों और खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान गाया।टूनार्मेंट के उदघाटन के पहले दिन आरटीएस बॉयस सुकुमार बनाम रेलवे क्रॉसिंग नागजुवा, बिंदास क्लब हमीद नगर बनाम स्पोर्टिंग क्लब जोंजरो, आया तूफान चान्हो बनाम झरना काशी, टीएफसी टाटी बनाम यांग वरियस टाटी, आरएसटी किसको बनाम केएफसी सुन्दरु, और राहे की टीम बनाम जेएफसी सिंजो के बिच खेला गया। मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए नीरू शान्ती भगत ने कहा कि पूर्व विधायक की जयंती पर पहली बार टूनार्मेंट का आयोजन किया गया है। हमारी सोच है कि खेल सहित अन्य माध्यमो से युवा एक दूसरे से मिले और प्रेम भाव से रहे। वही थाना प्रभारी अविनव कुमार ने कहा कि हमारे जीवन में खेल का भी विशेष महत्व है। खेल से हममें मानवीय गुण, धैर्य, अनुशासन, सहिष्णुता, भाईचारा तथा मैत्री आदि भावनाओं का विकास होता है तथा बेवजह के कार्य, ईर्ष्या, द्वेष, आलस्य आदि दुगुर्णों से बचाते हुए मुख्य धारा में जोड़कर रखता है। और सबसे बड़ी बात यह है की खेल भटकाव से बचाते हुए हमें मुख्यधारा से जोड़कर रखता है। मौके पर ओम प्रकाश भारती, लाल गुडडू नाथ शहदेव, कलीम खान, विलियम कुजूर, रामचंदर गिरी, अरबिंद पाठक, विजय उरांव, दिलीप उरांव, नावेज खान, अध्यक्ष मुमताज अंसारी, सलीम पांडू, मो. शकील, कनवर लाल खान, प्रदीप ठाकुर, सब्रेज अंसारी, संजय चौधरी, एसआई संजय कुमार आदि भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
कल फाइनल मैच के साथ टूनार्मेंट का होगा समापन
मिडिया प्रभारी नावेज खान ने बताया कि एक अगस्त को इस प्रतियोगिता का फाइनल आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेता और उप विजेता टीम को क्रमश: 15 और 10 हजार नकद, ट्रॉफी, जर्सी, फुटबाल पुरुष्कार के रूप में दिया जायेगा इसके अलावा टूनार्मेंट में भाग लेने वाली सभी टीमो को जर्सी औ अन्य आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: